अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी|गोह
औरंगाबाद जिले के देवकुंड थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार की शाम देवकुंड बाजार में चल रहे वाहन जांच अभियान के दौरान की गई।गिरफ्तार युवकों की पहचान गौतम कुमार और मनीष कुमार (दोनों निवासी देवकुंड थाना मुख्यालय) तथा तीसरे युवक की पहचान रणधीर कुमार, निवासी घेजना गांव, गोह थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि तीनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा रूटीन जांच के क्रम में दो संदिग्ध बाइकों को रोका गया। डिक्की की तलाशी लेने पर प्लास्टिक पाउच में पैक किया गया कुल चार लीटर देसी शराब बरामद की गई। इसके बाद तीनों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और दोनों बाइक को भी जब्त कर लिया गया।



