HomeUncategorizedबिहार: औरंगाबाद के इस गांव में विगत एक वर्ष में कई बार...

बिहार: औरंगाबाद के इस गांव में विगत एक वर्ष में कई बार हुए दो गुटों में मार-पीट व पत्थरबाजी, पुलिस करती सिर्फ एफआईआर!

अमृत विहार न्यूज

गौतम उपाध्याय

ग्रामीणों से वार्ता करते एसडीएम व एसडीपीओ

औरंगाबाद

हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई, कहने वाले इस देश की एकता और अखंडता दिन प्रतिदिन समाप्त करने का मौका कुछ लोग नहीं छोड़ रहे है।किसी झगड़े को सलटाने के लिए पुलिस को सार्थक पहल करना अतिआवश्यक है बजाएं इसके एकपक्षीय कार्रवाई या एफआईआर की खानापूर्ति असमाजिक तत्वों की हौसलों को बुलंद करता है।हम बात कर रहे हैं गोह थाना क्षेत्र के भुरकुंडा गांव की मंगलवार को दो गुटों के बीच एक बार फिर से जमकर पत्थरबाजी हुई है। वहीं सूत्रों से गोलीबारी की सूचना है। इस घटना में एक महिला सहित कुल आठ लोग चोटिल हुए हैं। सूचना पर पहुंचे रफीगंज सर्किल इंस्पेक्टर रामजी प्रसाद, गोह थानाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद, उपहारा थानाध्यक्ष मनेश कुमार, बंदेया थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने स्थिति को नियंत्रण में लेकर मामले को शांत कराया। पत्थरबाजी की घटना में प्रथम गुट में सांसद प्रतिनिधि देवरूल पासवान, सुरेंद्र पासवान, रामस्वरूप पासवान, निर्भय कुमार, विजेंद्र पासवान, राकेश कुमार व गायत्री देवी शामिल हैं। वहीं दूसरे गुट के ओमप्रकाश सिंह घायल हैं। प्रथम गुट के चार लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है। घटनाक्रम की सूचना पर पहुंचे एसडीओ अमित राजन व एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने दोनों गुटों से अलग-अलग बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया है। इस संबंध में एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि दोनों गुटों के लोगों को एक साथ बैठकर समस्या का समाधान निकालने पर पहल की जा रही है। फिलहाल दोनों गुटों के बीच तनाव को देखते पुलिस की कैंप कराई गई है। वहीं फायरिंग के मामले में बताया कि दोनों गुटों के लोग एक-दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगा रहे हैं लेकिन घटनास्थल से कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है। पुलिस हरेक बिंदु पर काम कर रही है।
यह पहली बार नहीं है जब इस गांव में दो गुटों में झड़प हुई हो पहले भी कई बार झड़प हुई है और हर बार सिर्फ एफआईआर दर्ज होता है पिछले 10 महिने में आधा दर्जन के करीब प्राथमिकी दर्ज हो चुका है। दर्जनों अभियुक्त भी बनाए गए हैं लेकिन यह झड़प समय के साथ कई रूप धारण करते जा रहा है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
29.8 ° C
29.8 °
29.8 °
72 %
4.5kmh
100 %
Sun
30 °
Mon
29 °
Tue
27 °
Wed
30 °
Thu
31 °

Most Popular