अमृत विहार न्यूज

गौतम उपाध्याय
संवाद सहयोगी |गोह
औरंगाबाद जिले के छोटे से शहर, गोह में संचालित ग्रेड अप क्लासेज ने 2025 में सफलता का नया अध्याय लिखा है। बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 21391पद पर बहाली निकली थी जिसमें 20 प्रतिभागियों का चुनाव ग्रेड अप क्लासेज के विद्यार्थियों का हुआ है। 9 मई को जब फाइनल मैरिट लिस्ट आया तो विद्यार्थियों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा जिसके बाद कोचिंग संचालक उपेन्द्र यादव व अरुण कुमार के द्वारा बीते गुरुवार को (29 मई) को सफल विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का संचालन पुन्दौल निवासी भाजपा नेता विक्कू त्रिपाठी ने किया। बतौर मुख्य अतिथि गोह थानाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद, पत्रकार दिलिप विश्वकर्मा एवं पंचायत समिति सदस्य भोला यादव उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों द्वारा रिबन काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
अपने संशोधन में थानाध्यक्ष ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में निरंतरता जारी रखना अति आवश्यक है,एक वर्ष तक लगातार 5-6 घंटे पढ़ाई करने से आप सफलता पा सकते हैं।गोह की धरती की ही यह ताकत है की एक साथ इतने विद्यार्थी ने सफलता हासिल किया है, मैं जहां से आता हूं उधर ऐसे देखने को बहुत कम ही मिलता है।
11 छात्र व 10 छात्राओं का बिहार पुलिस के लिए बिहार के अलग-अलग जिलों में चुनाव हुआ है।अंजली कुमारी गोपालपुर,सरतीया कुमारी अकौनी, ज्योति कुमारी भुरकुंडा, प्रियंका कुमारी विनोबा नगर,सिंकू कुमारी डड़वां, खुश्बू कुमारी भुरकुंडा,निलम कुमारी बजार वर्मा,रंजू कुमारी रुकुंदी,श्रूति कुमारी गोह,शोभा कुमारी तुलसी विगहा, पिंटू कुमार,धीरज कुमार व नीतीश कुमार गोह, सहदेव कुमार विनोवा नगर, सुमीत वर्मा जमुआइन, श्याम सुंदर व अविनाश तिवारी पुंदौल, अमरेन्द्र सिंह हसनपुर, धर्मवीर कुमार लोहड़ी, अरविंद कुमार अमारी, सभी को अंगवस्त्र,मोमेंटो,मेडेल और माला से सम्मानित किया गया।
सफल विद्यार्थीयों ने अपने सफलता का श्रेय शिक्षण संस्थान के शिक्षकों व अपने अभिभावक को दिया।
