HomeUncategorizedगोह के विद्यालयों में स्वागत सप्ताह का किया जा रहा है आयोजन

गोह के विद्यालयों में स्वागत सप्ताह का किया जा रहा है आयोजन

अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी |गोह

औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में सरकार के आदेशानुसार ग्रीष्मावकाश के बाद सभी सरकारी विद्यालयों में स्वागत सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जो 23 जून को विद्यालय प्रवेश, 24 जून को गृहकार्य एक्सप्रेस, 25 को गणित एक्सप्रेस एवं 26 जून को रीडिंग एक्सप्रेस एवं 27 जून को स्वागत सप्ताह का बच्चो को बैच देकर सम्मानित किया जाएगा। मंगलवार को प्रखंड के राजकीय उर्दू मिडिल स्कूल जैतिया में बच्चो को भव्य तरीके से स्वागत किया गया और गणित विषय की बच्चो की समझ विकसित को प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर प्रभारी रवींद्र पासवान, जसीम अहमद, फरहत बानो, बंसती कुमारी, रेहाना खातून, मोअजम्मा खातून, गुलाम असरफ जहांगीर अंसारी उपस्थित थे। इधर, राजकीय मिडिल स्कूल बेला उपहारा में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार, राजकीय मिडिल स्कूल चापुक में प्रभारी राजीव कुमार, राजकीय मिडिल स्कूल डंडवां में प्रभारी बृजमोहन राम, राजकीय मिडिल स्कूल मलहद में प्रधानाध्यापक सतीश पांडेय, राजकीय मिडिल स्कूल प्रखंड कॉलोनी गोह के प्रधानाध्यापक रवींद्रनाथ किशोर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मायापुर में प्रभारी अमरेश कुमार, राजकीय उर्दू मिडिल स्कूल प्राणपुर में प्रभारी मो.शाहिद आलम सहित अन्य विद्यालयों में स्वागत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में बीईओ अशोक कुमार ने बताया कि सभी विद्यालयों के प्रभारी को आकर्षक तरीके से सजाने एवं बच्चो को सम्मानपूर्वक स्वागत करने का आदेश दिया गया है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
73 %
2.4kmh
100 %
Sun
28 °
Mon
29 °
Tue
27 °
Wed
30 °
Thu
31 °

Most Popular