Homeप्रदेशऔरंगाबाद, बिहारऔरंगखबाद : गोह में बैंक का स्थापना दिवस मनाया गया, पूर्व विधायक...

औरंगखबाद : गोह में बैंक का स्थापना दिवस मनाया गया, पूर्व विधायक ने काटा केक

अमृत विहार न्यूज

केक काटते पूर्व विधायक डॉ रणविजय कुमार

संवाद सहयोगी|गोह

औरंगाबाद (बिहार)

गोह प्रखंड मुख्यालय में स्थापित बुधम बैंक का स्थापना दिवस मनाया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक प्रो. रणविजय कुमार उपस्थित थे। उन्होंने ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया। पूर्व विधायक ने कहा कि यह बैंक लोगो को जीवन स्तर में सुधार के लिए सतत प्रयत्नशील है। बैंक द्वारा सस्ता लोन देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का काम कर रहा है। वहीं बैंक प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि दो वर्ष पहले यह बैंक का शाखा गोह में खोला गया था। तब से यह बैंक के प्रति लोगो का विश्वास बढ़ा है। रोजगार लोन, शिक्षा लोन, प्रोपर्टी लोन सहित कई प्रकार का लोन दिया जाता है। जिसका काफी सरल प्रक्रिया रहने से लोगो को काफी लाभ हो रहा है। इस मौके पर चिंटू सिंह, कृष्णा पासवान, सुभाष कुमार, रोहित कुमार, कंचन कुमारी, सुषमा कुमारी, प्रभा कुमारी, आशीष कुमार, संजय कुमार, पुष्पा कुमारी,पुरुषोत्तम कुमार, संजू कुमारी सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
25.8 ° C
25.8 °
25.8 °
86 %
3.2kmh
93 %
Sun
28 °
Mon
28 °
Tue
28 °
Wed
30 °
Thu
29 °

Most Popular