अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी|गोह
गोह प्रखंड क्षेत्र में 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इस महत्वपूर्ण अभियान के तहत, 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की निःशुल्क खुराक पिलाई जाएगी।गोह के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ. शिवकुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान भारत सरकार द्वारा बच्चों को पोलियो मुक्त रखने के उद्देश्य से निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है।उन्होंने क्षेत्र के सभी अभिभावकों से विशेष अपील की है कि वे इस अवसर को न चूकें और अपने 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को निर्धारित पाँच दिनों के भीतर पोलियो की दो बूँदें अवश्य पिलाएँ।
“पोलियो की दो बूँदें बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। सभी अभिभावकों का सहयोग अपेक्षित है ताकि गोह प्रखंड से पोलियो का पूर्ण उन्मूलन सुनिश्चित किया जा सके।”
डॉ शिव कुमार (चिकित्सा पदाधिकारी पीएचसी गोह)



