अमृत विहार न्यूज

बिहार सरकार के नए पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने सोशल मीडिया के जरिए अपना संपर्क नम्बर सार्वजनिक कर आम लोगों से सीधे जुड़ने की पहल की है। इसका उद्देश्य है कि पंचायत स्तर की समस्याएं बिना किसी बिचौलिये के सीधे मंत्री तक पहुंच सकें और उनके समाधान की गति तेज हो सके।दीपक प्रकाश बिहार के पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र हैं। हाल ही में नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में उन्हें पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसके बाद से वे लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वे अभी न तो विधायक हैं और न ही विधान परिषद के सदस्य, इसलिए अचानक मंत्री बनाए जाने को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज है।
पदभार संभालने के बाद दीपक प्रकाश लगातार विभागीय निरीक्षण कर रहे हैं और अफसरों को लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दे चुके हैं। उन्होंने संकेत दिया है कि पंचायतों को मजबूत बनाने, रिक्त पदों पर बहाली तेज करने और योजनाओं को पारदर्शी तरीके से लागू करना उनकी प्राथमिकताओं में है। संपर्क नम्बर जारी कर उन्होंने साफ संदेश दिया है कि आम जनता उनसे सीधे संवाद कर सकती है और पंचायत से जुड़ी अपनी समस्याएं बेहिचक साझा कर सकती है।



