Homeबड़ी ख़बरेंसमाहरणालय परिसर में घूम रहा फर्जी दरोगा गिरफ्तार

समाहरणालय परिसर में घूम रहा फर्जी दरोगा गिरफ्तार

अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी|अररिया

अररिया:

अररिया नगर थाना पुलिस ने वर्दी की आड़ में ठगी और उगाही करने वाले एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है। यह व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से पैसे ठगता था और खुद को पुलिस अधिकारी बताकर सरकारी परिसरों और हाईवे पर सक्रिय रहता था।नगर थाना से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 24 नवम्बर को दोपहर लगभग 3:15 बजे सूचना मिली कि समाहरणालय परिसर में दरोगा की वर्दी में एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है। सूचना पर नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुँची और संदिग्ध व्यक्ति को तलाशना शुरू किया। चुनाव कोषांग के पास एक व्यक्ति को पुलिस वर्दी में मोटरसाइकिल स्टार्ट करते हुए देखा गया।पकड़े जाने पर उसने अपना नाम पु० अ० नि० रणवीर कुमार (2018 बैच) बताया, लेकिन जब उससे आईडी कार्ड, थाना का नाम और नियुक्ति स्थान के बारे में पूछताछ की गई तो वह घबरा गया और सुसंगत उत्तर नहीं दे सका। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उसका वास्तविक नाम रणवीर कुमार, उम्र 35 वर्ष, पिता अर्जुन पासवान, निवासी दुधैला, थाना व जिला-मधेपुरा है और वर्तमान में गोड़ियारी चौक, फॉरबिसगंज (अररिया) में रह रहा था।अभियुक्त ने खुलासा किया कि वह पिछले तीन वर्षों से फर्जी दरोगा बनकर आसपास के जिलों में ठगी, भय दिखाकर उगाही और लोगों को बरगलाने का काम कर रहा है। वह पुलिस वर्दी पहनकर जनता दरबार और दफ्तरों के बाहर पैरवी के नाम पर अवैध वसूली करता था और कई बार बाहरी राज्यों के वाहनों से भी चालान के नाम पर पैसे वसूलता था।तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से दरोगा की पूरी वर्दी, एक नकली पिस्टल (लाइटर के रूप में) और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने फर्जीवाड़ा, प्रतिरूपण और अवैध वसूली जैसे गंभीर अपराधों के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया है।इस संबंध में नगर थाना अररिया में कांड संख्या-473/25, दिनांक 24.11.2025 के तहत धारा 319(2)/318(2)/308(2)/204 BNS में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई है। पुलिस टीम अब आरोपी के आपराधिक नेटवर्क और पूर्व गतिविधियों की पड़ताल कर रही है।छापेमारी दल में थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, पु.अ.नि. अमरेंद्र कुमार, पु.अ.नि. ललित कुमार सिंह, स.अ.नि. पुष्कर सिंह और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
14.5 ° C
14.5 °
14.5 °
44 %
2.2kmh
0 %
Tue
15 °
Wed
26 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular