Homeप्रदेशऔरंगाबाद, बिहारलोहार अनुसूचित जनजाति जागृति मंच का नवां स्थापना दिवस मनाया गया

लोहार अनुसूचित जनजाति जागृति मंच का नवां स्थापना दिवस मनाया गया

अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी|गोह

गोह (औरंगाबाद):बिहार लोहार अनुसूचित जनजाति जागृति मंच, गोह प्रखंड इकाई का 9वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड मुख्यालय स्थित पेंशनर भवन परिसर में किया गया। इसकी अध्यक्षता मंच के प्रखंड अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने की, जबकि संचालन संरक्षक दिलीप विश्वकर्मा ने किया।समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन एवं भगवान विश्वकर्मा के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रगतिशील विश्वकर्मा महासभा के जिलाध्यक्ष विन्देश्वरी शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज आज भी राजनीतिक उपेक्षा का शिकार है। किसी भी राजनीतिक दल ने इस समाज को वह सम्मान नहीं दिया, जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने समाज के लोगों से एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया।समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि लोहार जाति मानव सभ्यता के विकास की सृजनकर्ता रही है, लेकिन लगातार राजनीतिक और सामाजिक रूप से उपेक्षित रही है, जो चिंता का विषय है। वहीं संरक्षक दिलीप विश्वकर्मा ने कहा कि समाज को आत्मबल के साथ आगे बढ़ने और शिक्षा एवं संगठन के माध्यम से सशक्त बनने की जरूरत है।इस मौके पर संगठन की बैठक में सर्वसम्मति से डॉ. मंझय कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम में लोक कलाकार अमृत अलबेला द्वारा प्रस्तुत सामाजिक गीत को लोगों ने खूब सराहा।कार्यक्रम में बृजमोहन वर्मा, कृष्णकान्त गुप्ता, कामदेव चंद्रवंशी, सुरेंद्र चंद्रवंशी, उपप्रमुख प्रतिनिधि शिव विश्वकर्मा, सचिव नंदकिशोर विश्वकर्मा, सूर्यदेव विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा, जयराम विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, झऊरी विश्वकर्मा, सिद्धार्थ कुमार, विनोद विश्वकर्मा सहित मंच के कई अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
16.6 ° C
16.6 °
16.6 °
41 %
2.6kmh
0 %
Tue
17 °
Wed
26 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular