Homeबड़ी ख़बरेंगोह में नवनिर्वाचित विधायक अमरेन्द्र कुशवाहा का भव्य स्वागत, विकास का दिया...

गोह में नवनिर्वाचित विधायक अमरेन्द्र कुशवाहा का भव्य स्वागत, विकास का दिया भरोसा

अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी|गोह

गोह (औरंगाबाद)।
गोह विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक अमरेन्द्र कुशवाहा का मंगलवार को गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक के ऊपर बने सभागार में महागठबंधन कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विधायक को फूल-माला, अंगवस्त्र और बुके भेंट कर उनके जीत का जश्न मनाया।समारोह की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष ललन चौरसिया ने की और संचालन अजय आर्य ने किया। मंच पर विधायक को बारी-बारी से सभी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने पुष्पगुच्छ देते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम में मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक अमरेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि वे गोह विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक का प्रतिनिधित्व करेंगे और जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, “अब हम सिर्फ राजद के नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्रवासियों के विधायक हैं और हर वर्ग की समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं।”विधायक ने यह भरोसा दिलाया कि वे अपने सामर्थ्य और संसाधनों के अनुरूप क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देंगे और जनता के हर दुख-दर्द में साथ रहेंगे। स्वागत समारोह के दौरान किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नंदलाल यादव, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, जिला परिषद सदस्य मदन यादव, जन सुराज के प्रखंड अध्यक्ष साहेब दयाल यादव ,दधपी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ईश्वर दयाल, डिहुरी पंचायत के मुखिया पप्पु यादव, मलहद पंचायत के मुखिया संतोष रजक तथा समाजसेवी पवन यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।समारोह में लोगों का उत्साह देखने लायक था और सभी ने नवनिर्वाचित विधायक के कार्यकाल में बेहतर विकास और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति विश्वास जताया।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
14.5 ° C
14.5 °
14.5 °
44 %
2.2kmh
0 %
Tue
15 °
Wed
26 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular