Homeखेलऔरंगाबाद:गोह में “रन फॉर यूनिटी” और देवकुंड में तैराकी प्रतियोगिता के साथ...

औरंगाबाद:गोह में “रन फॉर यूनिटी” और देवकुंड में तैराकी प्रतियोगिता के साथ मनाई गई सरदार पटेल की 150वीं जयंती

अमृत विहार न्यूज

गोह में रन फॉर यूनिटी में भाग लेते प्रतिभागी

गौतम उपाध्याय

औरंगाबाद (बिहार)

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर गोह थाना द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने अकौना मोड़ से गोह प्रखंड कार्यालय परिसर तक दौड़ लगाई। युवाओं, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों सहित सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर राष्ट्र की एकता का संदेश दिया।

तैराकी करते प्रतिभागी

देवकुंड थानांतर्गत सहस्त्रधारा तालाब में 100 मीटर तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने सरदार पटेल के तैल चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर उनके जीवन व आदर्शों को नमन किया।

पुष्पांजलि करते

गोह थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कहा, “सरदार वल्लभभाई पटेल देश को एकता के सूत्र में जोड़ने वाले हमारे प्रेरणास्रोत हैं। उनके एकीकरण के अद्वितीय कार्य की प्रेरणा से ही आज की युवा पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रही है।” कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर, शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष बब्लू सिंह, शिक्षक उपेंद्र कुमार, संटू कुमार सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

देवकुंड सहस्त्रधारा में तैराकी

देवकुंड की तैराकी प्रतियोगिता में पूर्व मुखिया रामकृपाल विश्वकर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता रामाशंकर यादव, पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर यादव, बीरजा यादव, विकास कुशवाहा, प्रमोद यादव, दीपू कुमार, सुमित मिश्रा, अरुण यादव, निर्भय कुमार एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता की। सभी ने सरदार पटेल के एकता और अखंडता की भावना को अपनाने का आह्वान किया।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
broken clouds
25.5 ° C
25.5 °
25.5 °
68 %
3.2kmh
80 %
Sun
24 °
Mon
28 °
Tue
27 °
Wed
28 °
Thu
28 °

Most Popular