अमृत विहार न्यूज

औरंगाबाद |गोह
गोह प्रखंड के मलहद गांव में मंगलवार को शोक की लहर दौड़ गई, जब पूर्व सरपंच सतिश शर्मा की पत्नी निभा देवी की मृत्यु हो गयी। 45 वर्षीय निभा देवी पिछले कई महीनों से कैंसर से जूझ रहीं थीं और उनका इलाज पटना स्थित महावीर कैंसर संस्थान में चल रहा था। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।अचानक मिली इस दुखद खबर से गांव में गहरा सन्नाटा छा गया। स्वर्गीय निभा देवी अपने मिलनसार स्वभाव और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका के लिए जानी जाती थीं। उनकी मृत्यु से परिवार और गांव दोनों ही गहरे सदमे में हैं।अंत्येष्टि के दौरान पुत्र अखंड ज्योति ने अपनी मां को मुखाग्नि दी तो पूरे वातावरण में रुदन और श्रद्धांजलि के स्वर गूंज उठे। लोग आंखों में आंसू लिए अंतिम विदाई देने पहुंचे।शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे पूर्व विधायक सह भाजपा प्रत्याशी डॉ. रणविजय कुमार ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई। वहीं पूर्व मुखिया विनोद शर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अरविंद शर्मा, समाजसेवी सुजीत शर्मा, जदयू नेता विनय पटेल, चकरधर शर्मा, निगम नारायण और शिवम् शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में संवेदना प्रकट की।




