अमृत विहार न्यूज

गौतम उपाध्याय
औरंगाबाद (बिहार):
गोह में बुधवार की रात दधपी गांव में माता लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन करना दो परिवारों के लिए मातम में बदल गया। प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुनपुन नदी में उतरे पांच युवक अचानक गहरे पानी में डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने किसी तरह तीन युवकों को बचा लिया, परंतु दो युवक—मोनू और धर्मवीर—गहरे पानी में चले गए और लापता हो गए।घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस घटनास्थल पर काफी देर से पहुंची। पूरी रात ग्रामीणों और गोताखोरों द्वारा की गई खोजबीन के बावजूद दोनों युवकों का कोई पता नहीं चल सका। गुरुवार को खोज के दौरान नगौली गांव के पास पुनपुन नदी किनारे से मोनू का शव बरामद हुआ। शुक्रवार की सुबह धर्मवीर का शव भी घटनास्थल से कुछ दूरी पर जखौरा नदी किनारे मिला।शव बरामद होने की जानकारी मिलते ही गोह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि धर्मवीर पाल औरंगाबाद के सीतयोग कॉलेज में इंजीनियरिंग का छात्र था। वहीं मोनू अभियंता थें।
गांव में इस हादसे से शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से विसर्जन कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।




