Homeमनोरंजनश्री गणेश पूजा समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गोलु राजा की...

श्री गणेश पूजा समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गोलु राजा की प्रस्तुति

गणेश जी की पूजा आजादी की लड़ाई की बड़ी गाथा है।

अमृत विहार न्यूज

मंच का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि

गौतम उपाध्याय

गोह|औरंगाबाद

औरंगाबाद जिले के गोह में शुक्रवार की रात श्री गणेश पूजा समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन शिक्षक बिट्टू सिंह व सचिन चंद्रवंशी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ चाणक्य आइएएस के ब्रांच हेड डॉ कृष्णा सिंह के द्वारा द्वीप प्रज्वलित व रीबन काटकर किया गया।
मौके पर उपस्थित अन्य अतिथियों ने बारी बारी से कार्यक्रम को संबोधित किया।
वहीं मुख्य अतिथि डॉ कृष्णा सिंह ने कहा कि गणेश पूजा समिति के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं जो इतने सहजता पूर्वक इस आयोजन को सफलता तक पहुंचाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का अलग महत्व है,हम सब एक साथ बैठकर सभी तरह के भेद भाव से हट कर इस कार्यक्रम में सहभागी बनते हैं,जो यहां देखने को मिल भी रहा है।

संशोधित करते मुख्य अतिथि श्री बाबू

गणेश पूजा का आज़ादी की लड़ाई में बड़ा योगदान:- श्री बाबू

आगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि और पूर्व विधायक डॉ रणविजय कुमार के जेष्ठ सुपुत्र डॉ कृष्णा सिंह उर्फ श्री बाबू ने कहां गणेश जी की पूजा का संबंध आजादी की लड़ाई से है। सिर्फ विवाह-तिलक में ही नहीं गणेश जी की पूजा आजादी की लड़ाई की बड़ी गाथा है।इस गणेश पूजा के साथ क्रांतिकारी राष्ट्रवाद की शुरुआत हुई थी,जिसका बाल गंगाधर तिलक द्वारा बड़े बुद्धिमत्ता के साथ नेतृत्व प्रदान किया गया था।

कार्यक्रम के दौरान श्रोता पुरी रात गोलु राजा और रितू राय के गीतों पर झुमते दिखें।
मौके पर पूजा समिति के प्रकाश सिंह,पवन कुमार सोनु, पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार रौतम, कुंदन सिंह (केवीएम क्लासेज)अध्यक्ष निरज खत्री, उपाध्याय गोपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष अमन शर्मा, मोनु गुप्ता,रवि श्रीवास्तव,धीरज श्रीवास्तव, धीरज सिंह चौहान, संजित बाबा , सचिव राकेश कुमार , संजीव, शुभम,संजीत, मुन्ना सहित सभी कमीटी के सदस्य व सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
broken clouds
28.3 ° C
28.3 °
28.3 °
74 %
1.6kmh
66 %
Wed
29 °
Thu
33 °
Fri
30 °
Sat
31 °
Sun
31 °

Most Popular