अमृत विहार न्यूज

गौतम उपाध्याय
गोह|औरंगाबाद
औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड मुख्यालय सहित चार अन्य घरेलू फिडरो मे बुधवार को विद्युत आपूर्ति दो से चार घंटों के लिए बंद रहेंगा।कनिय विद्युत अभियंता सुरज कुमार ने बताया कि जगतपति चौक से लेकर दाउदनगर रोड स्थित कॉपरेटिव बैंक तक 11 केवी कवर तार लगाने हेतू सुबह साढ़े छः बजे से साढ़े दस बजे तक टाउन फिडर के रफिगंज रोड,उपहरा रोड व दाउदनगर रोड में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेंगी।साथ ही सुबह साढ़े आठ से दस बजे तक दरधा फिडर,रूकुंदी फिडर,तेयाप फिडर और देवहरा फिडर का भी लाइन बंद रहेंगा चूंकि 33/11 केवी विद्युत उप शक्ति केंद्र गोह में मिट्रिक यूनिट लगाने का कार्य होगा।अतः उपभोक्ताओं को सलाह दिया जाता है कि अपना कार्य समय रहते पूर्ण करलें