Homeप्रदेशऔरंगाबाद, बिहारआईना काव्य संग्रह पुस्तक का किया गया लोकार्पण

आईना काव्य संग्रह पुस्तक का किया गया लोकार्पण

अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी|गोह

औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के मिडिल स्कूल बक्सर प्रताप में जलेस के तत्वाधान में डॉ कृष्ण प्रकाश सुधांशु द्वारा रचित आईना काव्य संग्रह पुस्तक का समारोह आयोजित कर विमोचन किया गया। कार्यकम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक श्यामनंदन विश्वकर्मा ने की तथा संचालन साहित्यकार शंभु शरण सत्यार्थी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में साहित्यकार प्रो.अलखदेव प्रसाद अचल उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने आईना पुस्तक में पूरे जीवन की यथार्थ से परिचय कराया है। जन्म से लेकर मृत्यु तक जीवन मे जितने लम्हे आते हैं। उंसको कविता के माध्यम में चित्रण किया है। जो काफी काबिले तारीफ है। तो वहीं अन्य अतिथियों ने कहा कि यह पुस्तक काफी रोचक एवं सरल है। तो वहीं वरिष्ठ पत्रकार दिलीप विश्वकर्मा ने कहा कि आईना काव्य संग्रह पुस्तक की रचना काबिले तारीफ है।

इस पुस्तक में कुल 92 कविताएं हैं जो सरलेव सहज एवं आंचलिक भाषा का इस्तेमाल किया गया है। जिसे बच्चे भी सहज भाव से पढ़ एवं समझ सकते हैं। अयोजक द्वारा सभी आगंतुक को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर साहित्यकार सह शिक्षक डॉ.रविनंदन, राजेश कुमार विचारक, समुंदर सिंह, गोपेन्द्र कुमार सिन्हा गौतम, महावीर बिंद, रामजी प्रसाद, श्यामनारायण यादव, धनश्याम प्रसाद सहित कई शिक्षविद एवं विद्यालय में पढ़ने वाले भी शामिल थे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
10.6 ° C
10.6 °
10.6 °
56 %
2kmh
0 %
Wed
25 °
Thu
25 °
Fri
26 °
Sat
26 °
Sun
25 °

Most Popular