अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी
गोह|औरंगाबाद
औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के तुलसी विगहा हनुमान मंदिर के समीप एक निजी विद्यालय के वाहन से टक्कर हो जाने से उपहारा थाना क्षेत्र के हसामपुर गांव निवासी ललन मिस्र के 17 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार घायल हो गए, उन्हें सर में चोट आई है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह हर दिन की तरह साइकिल से अपने गांव हसामपुर से गोह में कोचिंग पढ़ने जा रहा था वह 11 वीं का छात्र है। तभी तुलसी विगहा में एक निजी विद्यालय के वाहन ने टक्कर मार दी। घटना के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोह द्वारा प्राथमिक उपचार कर गया रेफर कर दिया, परिजनों ने स्थिति गंभीर देखते हुए फिलहाल गया के एक निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया है।