Homeखेलगुजरात में बिहार का जलवा,रितिक और प्रिंस ने जीता गोल्ड!

गुजरात में बिहार का जलवा,रितिक और प्रिंस ने जीता गोल्ड!

केवीएम क्लासेज के शिक्षकों के मार्गदर्शन में पढ़ाई की और सैनिक विद्यालय के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा-2024 उत्तीर्ण होकर सैनिक विद्यालय गुजरात में दाखिला करवाया था।

अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी

गोह|औरंगाबाद

औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित केवीएम क्लासेज के छात्रों द्वारा दिन प्रतिदिन एक से बढ़कर एक नए कृतिमान स्थापित किया जा रहा है। सैनिक विद्यालय, नेतरहाट विद्यालय,सिमुलतला विद्यालय, सहित देश के सभी बड़े और प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में अपने विद्यार्थियों का दाखिला दिलवाने वाला केवीएम क्लासेज का दायरा अब खेल जगत तक जा पहुंचा है।गोह प्रखंड के जगदीशपुर गांव निवासी रंजन शर्मा का पुत्र रितिक शर्मा और मियांपुर निवासी निरंजन कुमार का पुत्र प्रिंस कुमार जो केवीएम क्लासेज के शिक्षकों के मार्गदर्शन में पढ़ाई की और सैनिक विद्यालय के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा-2023 उत्तीर्ण होकर सैनिक विद्यालय गुजरात में दाखिला करवाया था।वहीं इसी वर्ष गुजरात सरकार द्वारा आयोजित अंडर 14 खेल महाकुंभ में दोनो छात्रों ने एथलेटिक्स में जिला लेवल पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया।सातवीं कक्षा में पढ़ाई करने के साथ-साथ खेल मे रूचि रखने वाले प्रिंस और रितिक ने जिला स्तरीय गोल्ड मेडल अपने नाम कर किया| प्रिंस कुमार एथलेटिक्स के 200 मीटर रेस और लॉन्ग जंप में गोल्ड मेडल हासिल किया तो वहीं रितिक शर्मा ने डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल हासिल किया है।अब आने वाले समय में राज्यस्तर पर खेलेंगे।खबर जैसे ही गुजरात से बिहार के गोह पहूंची पुरे प्रखंड में खुशी व्याप्त हो गई। खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए दोनों छात्रों को केबिएम क्लासेस के निदेशक कुंदन कुमार और राहुल कुमार सहित पुरे विद्यालय परिवार ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। निदेशक कुंदन कुमार ने बताया कि खेल के क्षेत्र में ग्रामीण परिवेश के बच्चों द्वारा बिहार के बाहर जाकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करना,गोह सहित पुरे बिहार के लिए गर्व की बात है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
broken clouds
29.4 ° C
29.4 °
29.4 °
70 %
2.3kmh
60 %
Sun
31 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
30 °
Thu
31 °

Most Popular