अमृत विहार न्यूज

गौतम उपाध्याय
औरंगाबाद(बिहार)
औरंगाबाद जिले के नगर भवन में गुरुवार को 148 अभ्यर्थियों को अनुकम्पा के आधार पर चयन कर नियुक्ति पत्र दिया गया। शिक्षा विभाग औरंगाबाद द्वारा एक समारोह आयोजित कर नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन, एमएलसी जीवन कुमार,जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री शामिल हुए, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया।

135 अभ्यर्थियों को विद्यालय लिपिक व 13 अभ्यर्थियों को विद्यालय परिचारी पद हेतू जिले के विभिन्न विद्यालयों में योगदान देने हेतु नियुक्ति पत्र दिया गया।नियुक्ति पत्र मिलने पर आशा कुमारी,सरवन कुमार,स्वेता कुमारी,पूजा कुमारी, पुरुषोत्तम कुमार,हेनुमंत कुमार, बुद्धि सागर त्रिपाठी आदि अभ्यर्थियों ने प्रसन्नता जाहिर की।
