अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी|गोह
गोह|औरंगाबाद
औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए रामकिशोर सिंह क्लीनिक को सील कर दिया। टीम ने उक्त क्लिनिक की जांच की और सील कर दिया। जांच टीम में बीडीओ डॉ राजेश कुमार दिनकर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवशंकर कुमार व गोह थानाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद शामिल थे। मृतक के बड़े भाई के अनुसार मंगलवार की शाम गोह निवासी संतोष पाण्डेय अपेंडिक्स के ऑपरेशन हेतु उक्त अस्पताल में लाया गये थें।जहां ऑपरेशन से पहले चिकित्सक द्वारा बेहोशी की दवा/सूई देते हीं मरीज की मौत हो गई थी।
घटना के बाद परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में कांड दर्ज कराई गई है।
वहीं आज मृतक संतोष पाण्डेय का अंतिम संस्कार गया जी के विष्णुपद मे फल्गु नदी घाट पर किया गया पूत्र ने मुखाग्नि दी।घटना के बाद परिजनों समेत पुरे मुहल्ले में शोक की लहर है।
