Homeराजनीतिकिसान व श्रमिक संगठन ने फुंका डोनाल्ड ट्रम्प और नरेंद्र मोदी का...

किसान व श्रमिक संगठन ने फुंका डोनाल्ड ट्रम्प और नरेंद्र मोदी का पुतला

अमृत विहार न्यूज

गोह|औरंगाबाद

औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित जगतपति चौक पर बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला किसान एवं श्रमिक संगठन द्वारा फुंका गया। ट्रम्प मोदी मुर्दाबाद, एक्साइज ड्यूटी वापस लो के नारे लगाते हुए ब्लॉक मोड़ से दाउदनगर रोड स्थित गोह बाजार में विरोध मार्च निकालने के बाद मुख्यालय स्थित जगतपति चौक पर ट्रम्प और मोदी का पुतला फुंका गया।किसान नेता नंदलाल यादव ने बताया कि अमेरिका ने भारत पर 50% एक्साइज ड्यूटी लगाने के विरोध में हम किसान व मजदूर ने ट्रम्प का पुतला फुंका है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ही विदेशी कंपनियों का भारत में आगमन को बढ़ावा दिया, फलस्वरूप भारत विदेश पर निर्भर होता जा रहा है। अतः हम सब ट्रम्प और मोदी दोनों को दोषी मानते हैं। इसलिए उनका भी पुतला जलाया गया।वहीं सीपीआई अंचल मंत्री सुरेश यादव ने बताया कि यह देशव्यापी विरोध प्रदर्शन है, नमस्ते ट्रम्प और हूंडी मोदी का आयोजन करने वाले मोदी अब विरोध का दिखावा क्यों कर रहे हैं।मौके पर माले के प्रखंड सचिव सुरेश प्रसाद गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि देवरुल पासवान, सुरेन्द्र चंद्रवंशी,देव पुजन यादव,देवरंजन दास ,राधेश्याम यादव, कामदेव चंद्रवंशी सहित अन्य किसान व श्रमिक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
11.7 ° C
11.7 °
11.7 °
54 %
1.9kmh
0 %
Tue
11 °
Wed
25 °
Thu
25 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular