Homeबड़ी ख़बरेंबच्चों के बीच पठन सामग्री का वितरण, बच्चों में खुशी व्याप्त

बच्चों के बीच पठन सामग्री का वितरण, बच्चों में खुशी व्याप्त

अमृत विहार न्यूज

गोह।औरंगाबाद

औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी विद्यालय परिसर में एलजी युवा क्लब द्वारा दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों के बीच पठन सामग्री का वितरण किया गया। एलजी डीजिटल मिडिया एडवरटाइजिंग के क्षेत्र में काम करती है और समय समय जरुरत मंदों को मदद भी करती है। मंगलवार को क्लब के सदस्यों द्वारा स्कूल बैंग, पेंसिल, वाटर बोतल, पेंसिल बॉक्स, कॉपी आदी पठन सामग्री का वितरण किया गया।मौके पर क्ल्ब के गोपाल शर्मा, रंधीर कुमार,निगम,रंजीत कुमार,साक्षी कुमारी, सोनाली कुमारी,सुरभी कुमारी, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

विज्ञापन
RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
23.3 ° C
23.3 °
23.3 °
92 %
3.9kmh
100 %
Thu
26 °
Fri
28 °
Sat
24 °
Sun
28 °
Mon
28 °

Most Popular