अमृत विहार न्यूज

गौतम उपाध्याय
गोह|औरंगाबाद
औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड में मंगलवार को गोह,देवहरा, देवकुंड एवं डिहुरी में शिविर लगाकर मुख्यमंत्री जी का बिजली उपभोक्ताओं के साथ जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सैकड़ों उपभोक्ताओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया एवं मुख्यमंत्री के बातों को ध्यान से सुना।
वहीं देवकुंड निवासी उपभोक्ताओं राकेश रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री अच्छा काम कर रहे हैं,125 यूनिट बिजली मुफ्त देना गरीबों के लिए वरदान है।

वहीं कनिय विद्युत अभियंता सुरज कुमार ने उपभोक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बताया कि 125 यूनिट ख़पत तक एक भी पैसा नही देना होगा उसके बाद के ख़पत पर लगभग ढ़ाई रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना होगा।
इस दौरान लाइन मैन नीतीश कुमार, मीटर रीडर दिनेश कुमार,गौतम कुमार,नेयाज खान, रविन्द्र कुमार एवं प्रदीप शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

