Homeप्रदेशऔरंगाबाद, बिहारऔरंगाबाद:श्रीराम कथा में राम वन गमन का वर्णन

औरंगाबाद:श्रीराम कथा में राम वन गमन का वर्णन

अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी|गोह

औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड मुख्यालय के गोला पर स्थित शंकर बाग राम-जानकी ठाकुरबाड़ी में श्रावण मास झुला महोत्सव पर आयोजित श्रीराम के छठे दिन बुधवार की संध्या अयोध्या धाम से पधारे कथावाचक वैष्णव दास श्री बालव्यास जी महाराज ने कहा कि कुसंग का परिणाम बड़ा भयंकर होता है। उन्होंने ने बताया कि मंथरा के कहने पर माता कैकेयी ने महाराज दशरथ से अपने दो वरदान मांगे। जिन्हें सुनकर व्याकुल हो गए। राजा दशरथ कैकेयी से अपना वरदान बदलने को कहते हैं, परंतु कैकेयी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। राजा दशरथ पूरी रात राम-राम करते रहे और रोते रहे। सुबह अयोध्यावासी महाराज के दर्शन करने महल पहुंचे जाते हैं। जब राम पिता महाराज दशरथ की दशा देखते हैं तो भगवान श्रीराम भी रो पड़ते हैं और माता कैकेयी से कहते हैं कि वह बेटा भाग्यशाली होता है जो अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करता है। इस मौके पर दर्जनों गणमान्य व श्रद्धालु श्रोता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
16.6 ° C
16.6 °
16.6 °
41 %
2.6kmh
0 %
Tue
17 °
Wed
26 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular