अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी|गोह
गोह|औरंगाबाद
औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव से एक महिला को बुधवार को 12.25 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष इरशाद अहमद ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर हसनपुर गांव निवासी स्व निर्मल यादव की पत्नी रीता कुंवर के घर छापेमारी की गई जहां से देशी महुआ चुआया हुआ शराब 12.25 लीटर बरामद किया गया।
पीएसआई पुजा शर्मा के बयान पर कांड संख्या 256/25 दर्ज कर सुसंग धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

उधर कांड संख्या 254/25 के प्राथमिक नामजद अभियुक्त विरेन्द्र चौधरी को गोह थाना पुलिस ने मंगलवार की शाम उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, 01 अगस्त को ही उसके घर से शराब बरामद हुई थी तब से फरार चल रहा था।