Homeक्राइमऔरंगाबाद:एक पिस्तौल के साथ दो युवक गिरफ्तार

औरंगाबाद:एक पिस्तौल के साथ दो युवक गिरफ्तार

अमृत विहार न्यूज

पुलिस हिरासत में दोनों गिरफ्तार युवक

गौतम उपाध्याय

औरंगाबाद जिले के देवकुंड थाना पुलिस ने एक देसी पिस्तौल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दाउदनगर एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने बताया कि सोमवार की सुबह चार बजे देवकुंड तालाब के समीप संदिग्धावस्था में दो युवकों को देखा गया। पुलिस को देखते ही युवक भागने लगे वहीं विधि व्यवस्था में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने खदेड़कर दोनों युवकों को पकड़ लिया। वहीं जब दोनों की तलाशी ली गई तो एक युवक के कमर से देसी पिस्तौल बरामद किया गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान अरवल जिले के शहर तेलपा थाना क्षेत्र अंतर्गत धराना गांव निवासी अखिलेश चौधरी के पुत्र नितीश कुमार व बिज्जू चौधरी के पुत्र चुन्नू कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.3 ° C
26.3 °
26.3 °
80 %
1.4kmh
93 %
Sat
26 °
Sun
31 °
Mon
32 °
Tue
32 °
Wed
31 °

Most Popular