Homeक्राइमगोली मार युवक की हत्या, इलाके में सनसनी

गोली मार युवक की हत्या, इलाके में सनसनी

अमृत विहार न्यूज

गौतम उपाध्याय

हसपुरा(औरंगाबाद)

औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है, शनिवार की रात महम्मदपुर गांव के रहने वाले स्व. भोला विश्वकर्मा के 25 वर्षीय पुत्र छोटू विश्वकर्मा की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर कर दी गई। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक शनिवार की रात अपने दालान पर सोया हुआ था कि उसी दौरान हमलावर गोली मारकर फरार हो गया।गोली की आवाज सुन लोग घटना स्थल पर पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल लाए जहां से मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया गया, इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल गया में हो गई।
घटना के बाद बाद गांव में दहशत का माहौल है वहीं मृतक की परिजनों में चीख-पुकार मचीं हुई है।वहीं पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के के द्वारा एसडीपीओ दाउदनगर के नेतृत्व में एसआईटी गठन कर मामले में संलिप्त अपराधियों की खोज की जा रही है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
23.3 ° C
23.3 °
23.3 °
92 %
3.9kmh
100 %
Thu
26 °
Fri
28 °
Sat
24 °
Sun
28 °
Mon
28 °

Most Popular