अमृत विहार न्यूज

गौतम उपाध्याय
गया जी (बिहार)
बिहार में इन दिनों चोरी, डकैती, मारपीट, अपहरण, हत्या, बालात्कार जैसी अपराधिक घटनाएं चरम पर है। ताजा मामला गयाजी जिले की है जहां होमगार्ड की बहाली में बोधगया स्थित बीएमपी-3 में दौड़ने आई एक लड़की बेहोश होकर गिर गई जिसके बाद लड़की को एंबुलेंस से अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया। अस्पताल जाने के क्रम में बेहोशी की हालत में एंबुलेंस के अंदर ही एंबुलेंस ड्राइवर एवं कर्मियों द्वारा पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। होश आने पर पीड़िता ने बोधगया थाने में लिखित आवेदन देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया गया कि एंबुलेंस में तीन से चार लोग थे जिन्होंने बेहोशी के हालात में ही बारी-बारी से दुष्कर्म किया। घटना के संदर्भ में एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान विनय कुमार एंबुलेंस चालक जो उतरेन कोच का निवासी है। वहीं, अजीत कुमार टेक्निशियन जो नालंदा जिला के चांदपुर का निवासी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं कांड से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। विदित हो कि इस तरह की अमानवीय घटना समाज के साथ-साथ सिस्टम पर भी कई गंभीर सवाल खड़ी करती है। अचेतावस्था में अकेली लड़की को एम्बुलेंस से बिना किसी महिला सुरक्षा कर्मी के उपस्थिति में भेजना प्रशासनिक लापरवाही है।
