अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी|गोह
गोह (औरंगाबाद)
औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड मुख्यालय के स्टेट बैंक से लेकर सरकारी अस्पताल तक हाईटेंशन तार का केबलिंग शिफ्टिंग का कार्य बुधवार को किया जाएगा। जिससे बुधवार को गोह टाउन फीडर के छः ट्रांसफार्मरों की बिजली सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी। जानकारी देते हुए कनीय विद्युत अभियंता सुरज कुमार ने बताया कि सभी उपभोक्ता समय से पहले कार्य संपन्न कर लें।इस दौरान न्यू एरिया, गोला पर और सरकारी अस्पताल तक बिजली सात घंटे तक प्रभावित रहेगा।