अमृत विहार न्यूज

गोह (औरंगाबा)
औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड स्थित बिहार के मिनी बाबा धाम के नाम से मशहूर देवकुंड धाम से गुरुवार को 121 कांवरियों की टोली बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर में मत्था टेक कर पटना गाय घाट के लिए रवाना हुआ। वहां से यह टोली 112 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर देवकुंड बाबा दूधेश्वरनाथ धाम पहुंचेंगा। जिसके बाद दूसरी सोमवारी को बाबा दूधेश्वरनाथ पर जलाभिषेक करेंगे। कांवरियों की टोली पटना गाय घाट पहुंचेगी जहां से पवित्र गंगाजल कांवर में भरकर देवकुंड बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। कांवरियों की टोली में नवलेश लाल, श्लोक पासवान, अमरजीत कुमार, बंटी कुमार, प्रिंस कुमार, आकाश कुमार,पवन कुमार, अमर कुमार, राजू राजवंशी, तेजू कुमार, अमित कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।