Homeराजनीतिएनडीए के तर्कश से निकला एक और चुनावी तीर,अब बिहार के उपभोक्ताओं...

एनडीए के तर्कश से निकला एक और चुनावी तीर,अब बिहार के उपभोक्ताओं को 100 नहीं इतनी यूनिट बिजली मुफ्त

अमृत विहार न्यूज

बिहार

बिहार सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए अगस्त माह से बिहार वासियों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का घोषणा किया है।
गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी दी, उन्होंने लिखा कि हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़े़गा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा।

कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी।
बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही अखबारों में यह खबर आई थी बिहार सरकार 100 यूनिट बिजली मुफ्त करने की तैयारी में है। हालांकि बाद में वित्त विभाग ने पत्र जारी कर इस खबर का खंडन करने को कहां था।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
11.7 ° C
11.7 °
11.7 °
54 %
1.9kmh
0 %
Tue
11 °
Wed
25 °
Thu
25 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular