अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी|गोह
औरंगाबाद
गोह|सावन की पहली सोमवारी पर प्रखंड के देवकुंड स्थित बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर में सुबह से जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। लगभग 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने सुबह से लेकर शाम तक कतार में लगकर जलाभिषेक किया। 12 बजे दिन के बाद पुरुष कतार थोड़ी छोटी हो गई लेकिन महिला श्रद्धालुओं की कतार देर शाम तक लगी रही। जलाभिषेक का दौर भी शाम तक जारी रहा। इस दौरान शिवभक्तों के हर-हर महादेव व जय बाबा दूधेश्वरनाथ के उद्घोष से वातावरण शिवमय हो गया था। सोमवार को श्रद्धालु बाबा दूधेश्वरनाथ पर जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की।

श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने के कारण श्रद्धालु कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। वहीं इस बार सीधे दर्शन की व्यवस्था मंदिर कमेटी की ओर से की गई थी इसके लिए अलग से वीआईपी गेट बनाएं थे। वीआईपी गेट से शुल्क जमा करने के बाद मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा था। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस बल व समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य काफी तत्पर रहें। रविवार के संध्याकाल में बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर को साफ-सफाई कर विशेष श्रृंगार कर आरती किया गया जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।
श्रद्धालुओं के ठहराव स्थल कुंड घाट पर रविवार की रात भोला जागरण कमेटी द्वारा भक्ति जागरण आयोजित किया गया था। श्रद्धालुओं ने भक्ति जागरण का जमकर लुत्फ उठाया। प्राशासनिक स्तर से सुरक्षा का व्यवस्था किया गया था अंचलाधिकारी अजय कुमार सिंह , अपर थानाध्यक्ष मायाशंकर सिंह, सहित दर्जनों सुरक्षा कर्मी मुस्तैद थें।

वीआईपी प्रवेश की व्यवस्था
पहली बार देवकुंड दुधेश्वरनाथ मंदिर में वीआईपी व्यक्तियों के प्रवेश हेतू वीआईपी प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया है,जिसके लिए वीआईपी पास बनवाना अनिवार्य है।