अमृत विहार न्यूज

बिहार :-शनिवार को बिहार के कई अखबारों में एक खबर छपती हैं जिसमें यह बात बताई जाती है कि बिहार में लोगों को अब 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेंगी,जिसकी मंजूरी वित्त विभाग ने दें दिया है। दोपहर होते-होते यह खबर सोशल मीडिया के माध्यम से चारों तरफ फैल गई। जब इस खबर की भनक बिहार वित्त विभाग को लगी तब उसने विभागीय पत्र जारी कर इसका खंडन करने को कहां है।वित्त विभाग के पत्र में साफ साफ लिखा है कि,”कतिपय संचार माध्यमों में इस प्रकार की सूचना प्रसारित हो रही है कि वित्त विभाग द्वारा प्रत्येक माह 100 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान किये जाने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की गयी है। इस संबंध में सूचित करना है कि ऐसी कोई सहमति वित्त विभाग द्वारा नहीं दी गयी है और इस संबंध में कोई भी निर्णय वित्त विभाग द्वारा नहीं लिया गया है। इस प्रकार यह खबर कि वित्त विभाग द्वारा 100 यूनिट के प्रस्ताव पर सहमति दी गयी है, भ्रामक तथा तथ्यों से परे प्रतीत होता है।अतः अनुरोध है कि इसका खंडन प्रकाशित करने की कृपा कीजाय।
