अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी |गोह
औरंगाबाद
गोह| औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से गोह थाना पुलिस ने भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद किया है। एएसआई चंदन कुमार के बयान पर कांड संख्या 232/25 और 233/25 दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के अकौनी गांव से 18 लीटर और बेरका से 44 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया है। बिहार मद्यनिषेध अधिनियम के धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।