Homeप्रदेशऔरंगाबाद, बिहारगोह में प्रशांत किशोर की बिहार बदलाव सभा:लोहिया-कर्पूरी के करीबी जदयू नेता...

गोह में प्रशांत किशोर की बिहार बदलाव सभा:लोहिया-कर्पूरी के करीबी जदयू नेता सिताराम दुखारी,पोता जदयू प्रदेश महासचिव अब दोनों जन सुराज में शामिल!

शिक्षा एवं रोजगार के जनसुराज के लिए वोट करें: प्रशांत किशोर

अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी|गोह

गोह(औरंगाबाद)

आजादी के बाद अभी तक जितनी सरकार बिहार में बनी वह सिर्फ राज्य की जनता को ठगने का काम किया है। कांग्रेस, लालू एवं नीतीश की सरकार में बिहार को विकास के बजाए बदहाल की ओर ले गए है। उक्त बातें जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गोह में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है। जाति, धर्म, सम्प्रदाय से ऊपर उठकर वोट करें। शिक्षा रोजगार के लिए जनसुराज पार्टी को अपना बहुमूल्य मत दें। तभी जाकर आपकी किस्मत एवं बच्चे की चेहरे पर मुस्कान आएगी। लालू नीतीश ने बिहार से पलायन हो रहे युवाओं को रोकने में विफल रहे हैं। केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार को भी निशाना बनाते हुए कहा कि मोदी ने देश की जनता को गुमराह करके सत्ता पर काबिज है। सभा मे जदयू पार्टी छोड़कर समाजवादी नेता सीताराम दुखारी ने जनसुराज का दामन थामा, उनके साथ उनके पौत्र छात्र जदयू प्रदेश महासचिव संजीव कुमार भी जन सुराज में शामिल हुए। प्रशांत किशोर ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करते करते हुए कहा कि यह पार्टी सभी को सम्मान देती है। प्रशांत किशोर को डॉ.आरयू कुमार ने महात्मा गांधी के तैल चित्र देकर स्वागत किया। सभा को रामबली सिंह, राज्य कार्यकरणी के सदस्य डॉ. आरयू कुमार, शर्मिला यादव, नरेंद्र राम, मनोज शर्मा, संजय कुशवाहा, मुकेश कुमार पांडेय, अवधेशनन्दन द्विवेदी, नंदकिशोर यादव, धर्मराज यादव, नरेश सिंह सहित कई पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन काफी चौकस रही। गोह शहीद जगतपति चौक, कार्यक्रम स्थल सहित कई जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
24.9 ° C
24.9 °
24.9 °
83 %
1.7kmh
99 %
Thu
33 °
Fri
32 °
Sat
31 °
Sun
33 °
Mon
31 °

Most Popular