Homeराजनीतिबिहार बदलाव यात्रा: बोले प्रशांत मैं वोट काटने आया हूं, काटकर दोनों...

बिहार बदलाव यात्रा: बोले प्रशांत मैं वोट काटने आया हूं, काटकर दोनों गठबंधन को साफ़ कर दुंगा।

मोदी रिटायर नहीं होने वाले हैं,जब तक है तब तक कुर्सी नहीं छोड़ने वाले!

अमृत विहार न्यूज

गोह (औरंगाबाद)

गौतम उपाध्याय

गोह| औरंगाबाद के गोह में शुक्रवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सभा को संबोधित किया। हजारों की संख्या में पहुंचे लोग प्रशांत को सुनने को बेताब दिखे। प्रशांत किशोर ने अपने संबोधन का शुरूआत “जय बिहार जय जय बिहार” नारे के साथ किया, प्रशांत ने लोगों को अपना परिचय देते हुए लालू और नीतीश दोनों की सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार बढ़ा है अनाज चार किलो मिल रहा है,हर काम के लिए घूस देना पड़ता है। वहीं आगे प्रशांत किशोर ने कहां कि एक बार अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट दिजिए आपने जिस काम के लिए वोट दिया है वह मिला है।
इस बार शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें बिहार में ही रोजगार मिलेगा।

लालू जी अच्छे बाप

अपने संबोधन के दौरान पीके ने कहां कि लालू जी बहुत अच्छे पिता है जो अपने नौवीं फेल बेटे को राजा बनाना चाहते हैं।आप सबों को भी अपने बच्चों की चिंता करनी चाहिए।

हां मैं वोट काटने आया हूं – प्रशांत किशोर

कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए पीके ने कहां की ऑन रिकॉर्ड बोल रहा हूं हमको वोट कटवा कहता है तो हां हम वोटवा है और इन दोनों का वोट काटेंगे और काटकर साफ कर देंगे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
24.9 ° C
24.9 °
24.9 °
83 %
1.7kmh
99 %
Thu
33 °
Fri
32 °
Sat
31 °
Sun
33 °
Mon
31 °

Most Popular