Homeप्रदेशऔरंगाबाद, बिहारबिहार:दिवंगत पूर्व विधायक के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री ने दी...

बिहार:दिवंगत पूर्व विधायक के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

अमृत विहार न्यूज

गोह (औरंगाबाद)

गौतम उपाध्याय

गोह|गोह प्रखंड के भिमलीचक गांव पहुंचकर मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने पूर्व विधायक स्व. सत्यदेव कुशवाहा के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया। विदित हो कि पूर्व जदयू विधायक गोह प्रखंड के देवकुंड थाना क्षेत्र के भिमलीचक गांव के रहने वाले थे। कई दशकों से राजनीति में सक्रिय थे। जदयू पार्टी के मजबूती में अहम योगदान निभाया। ‌मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से अरवल जिले के कुर्था विधानसभा से वर्ष 2010 से 2020 तक लगातार दो बार जदयू पार्टी के विधायक रहे दिवंगत सत्यदेव कुशवाहा के तेरहवीं कार्यक्रम में भिमलीचक गांव पहुंचे। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी,इस बीच सभी मिडिया कर्मी को प्रशासन के द्वारा बैरिकेडिंग के बाहर ही रोक दिया गया।

सत्यदेव कुशवाहा जीवन परिचय

20 जून 1950 को जन्मे दिवंगत कुशवाहा 1974 से राजनीति की शुरुआत की 1984 में सिखों के बचाव की लड़ाई लड़ी और हजारों सिखों की जान बचाई,यह दंगा इंदिरा गांधी के हत्या बाद शुरू हुई थी,1986 में दिल्ली के मॉडल टाउन गुरूद्वारे में इन्हें सिख समुदाय द्वारा सम्मानित किया गया था।
लोक दल, जनता दल, राष्ट्रीय जनता दल,जनता दल यूनाइटेड जैसे दल में रहकर राजनीति की।1998 में पहली बार औरंगाबाद लोकसभा से जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ें और हार गए।2010 और 2015 में अरवल जिले के कुर्था विधानसभा से जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर चुनाव लड़ें और जीते।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.2 ° C
26.2 °
26.2 °
85 %
2.1kmh
100 %
Mon
30 °
Tue
26 °
Wed
27 °
Thu
28 °
Fri
31 °

Most Popular