अमृत विहार न्यूज

गौतम उपाध्याय
औरंगाबाद (बिहार)
गोह|औरंगाबाद जिले के गोह थानाक्षेत्र के पेमा गांव के समीप नहर में डुबने से एक युवक की मौत हो गई।घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के नीरपुर(संडा) गांव निवासी कमलेश बिंद के 26 वर्षीय पुत्र सियाराम बिंद गोह थानाक्षेत्र के राजापुर गांव निवासी अनंतु बिंद के घर अपने ममससुराल आएं हुए थे। रविवार को नहर में स्नान करने के दौरान पैर फिसलने से पानी की गहराई में चलें गए और डुबने लगें, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की सुचना स्थानीय लोगों ने डायल 112 को दी मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने शव को कब्जे में लेकर कागज़ी प्रक्रिया पुरा कर पोस्टमार्टम हेतू औरंगाबाद भेज दिया। वहीं थानाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद ने बताया कि परिजनों को सुचना दी गई है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।
