अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी|गोह
औरंगाबाद (बिहार )
शुक्रवार को उपहरा पुलिस व एआरजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में उपहारा थाना क्षेत्र के डड़वां गांव से नक्सल मामलों के आरोपित राजा यादव के पुत्र रविन्द्र कुमार उर्फ रंजन को गिरफ्तार किया गया है।थानाध्यक्ष मनेश कुमार व एआरजी रफीगंज की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर गुरूआ थाना को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक डड़वां गांव निवासी रविंद्र कुमार उर्फ रंजन के खिलाफ गयाजी जिले के गुरुआ थाना में नक्सल मामलों में आरोपित करते हुए कांड संख्या 232/25 दर्ज किया गया था। कांड दर्ज करने के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी लेकिन यह पकड़ में नहीं आ रहा था। शुक्रवार की सुबह छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।