Homeक्राइमबिक्कू हत्याकांड: पत्नी के आशिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

बिक्कू हत्याकांड: पत्नी के आशिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

अमृत विहार न्यूज

गिरफ्तार आरोपी के साथ के एसडीपीओ कुमार ऋषिराज व बन्देया थानाध्यक्ष

गौतम उपाध्याय

औरंगाबाद (बिहार)

बंदेया पुलिस ने थाना कांड संख्या 65/25 के आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषिराज ने बताया कि बीते 21 जून को बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया नहर पुल के समीप से संदिग्धावस्था में एक युवक का शव बरामद किया था। इस मामले में दाउदनगर थाना क्षेत्र के लाला अमौना गांव निवासी मृतक की मां सविता कुंवर द्वारा अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने कांड दर्ज कर त्वरित अनुसंधान शुरू कर दिया। तकनीकी अनुसंधान के जरिए बंदेया पुलिस ने बिक्कू उर्फ मुकेश हत्याकांड की गुत्थी सुलझा लिया। इस हत्याकांड के साजिशकर्ता मृतक की पत्नी हत्यारिन पूजा देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया है। वहीं मामले में फरार चल रहे दूसरे हत्यारा आरोपी रफीगंज थाना क्षेत्र के कर्मा मसूद गांव निवासी कमलेश यादव फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दाउदनगर अनुमंडल के समीप से गिरफ्तार किया। विदित हो कि मृतक बिक्कू की पत्नी पूजा देवी का कमलेश के साथ कुछ वर्षों से प्रेम संबंध था दोनों के बीच रूकावट बन रहे पति को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर एक साजिश रची। वहीं मृतक की पत्नी ने अपने आशिक के साथ पूरी प्लानिंग के तहत शाम के समय सुनसान जगह पर अपने पति को स्कॉर्पियो गाड़ी से कुचल-कुचल कर मार डाला। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सूरज कुमार व पीएसआई मोहित कुमार व अन्य सशस्त्र बल शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
27 ° C
27 °
27 °
79 %
4.7kmh
99 %
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
27 °
Wed
30 °
Thu
31 °

Most Popular