अमृत विहार न्यूज

गौतम उपाध्याय
चुनावी साल में दल बदल आम बात है, भाजपा मे पिछले ही साल शामिल हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप भाजपा छोड़ अब प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली पार्टी जन सुराज में शामिल होंगे। उन्होंने इसकी जानकारी बुधवार को ट्वीट कर दीं। उन्होंने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लिखा “जन सुराज के सूत्रधार और बिहार का भविष्य संवारने की दृढ़ इच्छाशक्ति रखने वाले प्रशांत किशोर जी को आज मैंने भारतीय संविधान भेंट किया। मुझे पूर्ण विश्वास है कि बिहार में संविधान की रक्षा और उसके मूल्यों की पुनः स्थापना तभी संभव है, जब बिहारी न केवल बिहार में, बल्कि देश-विदेश में भी सुरक्षित और सम्मानित होंगे। और इस संकल्प को साकार करने के लिए प्रशांत किशोर जी पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत प्रशांत किशोर जी के साथ चलकर नए बिहार के निर्माण में सहभागी बनने का मैंने निर्णय लिया है। अपने सभी समर्थकों और शुभचिंतकों से विचार-विमर्श के बाद यह घोषणा करता हूं कि 7 जुलाई को मैं औपचारिक रूप से जन सुराज से जुड़ रहा हूं।”
जिसके बाद यह क्लीयर हो गया कि यूट्यूबर मनीष कश्यप अब जन सुराज के साथ ही राजनीति आगे जारी रखेंगे।
चनपटिया विधानसभा से चुनाव लड़ने की चर्चा
बताते चलें की राजनीति गलियारों में इस बात की पुरजोर चर्चा है कि मनीष कश्यप जन सुराज की टिकट पर ही बेतिया जिले के चनपटिया विधानसभा से चुनाव लड़ेंगें।
