अमृत विहार न्यूज

गौतम उपाध्याय
औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित पंजाब नैशनल बैंक से मंगलवार को अपने ग्राहक सेवा केन्द्र के लिए दो लाख रुपए लेकर जा रहें सीएसपी संचालक से झपटमारों ने झपटा मार ले उड़े।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बंदेया थाना क्षेत्र के सावविगहा गांव निवासी मुन्ना कुमार अपने पंजाब नैशनल बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र के लिए हर दिन की भांति मंगलवार को भी दो लाख रुपए लेकर जा रहें थे। स्टैंड से ऑटो पकड़कर डिहूरी नहर स्थित सीएसपी के लिए निकले थोड़े ही दूर गए की तभी बाइक पर सवार झपटमार ने बड़े ही सफाई के साथ रुपये का थैला ले उड़ें।
घटना की सुचना पुलिस को दी गई थानाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से एक फोटो भी जारी की है।जिसके मदद से झपटमार को पकड़ने में मदद मिलेगी।