अमृत विहार न्यूज

गौतम उपाध्याय
नवादा (बिहार)
बिहार का पर्यटक स्थलों में सुमार ककोलत जलप्रपात गर्मीयों में पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। हर दिन हजारों पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं और कुंड में स्नान कर रहे हैं। पहले के तुलना में यहां बहुत सारे इंतजामात किए गए हैं जैसे पार्किंग सुविधा, बच्चों के लिए पार्क, शौचालय व चैंजिंग रुम सीढ़ियों पर रैलिंग, पुलिस बल, आदि

मंगलवार को सप्ताहिक बंदी
ककोलत में सरकार द्वारा रखरखाव को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को साप्ताहिक बंदी घोषित की गई है। इस दिन जल प्रपात पुरी तरीके से बंद होते हैं।
ककोलत कहां है?
ककोलत बिहार प्रदेश के नवादा जिला मुख्यालय से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व हिस्से में स्थित है। प्रखंड की बात करें तो अकबरपुर और थाना का नाम थाली है।
भौगौलिक स्थिति:
हरा भरा जंगल और पहाड़ों के बीच स्थित शानदार प्राकृतिक सौंदर्य से भरा-पूरा जगह है। यहां के जंगल में वन्यजीव भी पाएं जाते हैं।