Homeप्रदेशऔरंगाबाद, बिहारऔरंगाबाद: एक इंजेक्शन लगा और युवक की हो गई मौत!

औरंगाबाद: एक इंजेक्शन लगा और युवक की हो गई मौत!

सूचना पर पहुंची गोह थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज परिजनों को सौंप दिया है।

अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी|गोह

क्लिनिक के बाहर परिजन

गौतम उपाध्याय

औरंगाबाद (बिहार)

गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी क्लीनिक में रविवार को जख्मी अवस्था में भर्ती एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग व परिजनों ने उचित मुआवजे की मांग करते हुए क्लीनिक के बाहर हो-हंगामा शुरू कर दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि अरवल जिले के शहर तेलपा थाना क्षेत्र के केयाल पंचायत मुख्यालय गांव के सुखी बिगहा टोला निवासी रामवृक्ष मिस्त्री के 35 वर्षीय पुत्र शंकर मिस्त्री ऑटो से गया जी शहर जा रहें थे उसी दौरान रास्ते में ऑटो पलट गई जिसमें सवार शंकर मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं साथ में रहे परिजनों ने जख्मी युवक को आनन-फानन में गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएस आयुर्वेद भवन के चिकित्सक डॉ शशि रंजन के पास भर्ती कराया। उक्त अस्पताल में चिकित्सक की अनुपस्थिति पर कंपाउंडर ने जख्मी मरीज को इंजेक्शन लगाया जिसके तुरंत बाद ही युवक बेहोश हो गया, बेहोशी के अवस्था में परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोह लें गए जहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची गोह थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज परिजनों को सौंप दिया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिवार व नीजी क्लीनिक के बीच कुछ राशि लेकर आपस में समझौता कर लिया गया। वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है। मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर पहुंची पुलिस व अन्य लोग

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.2 ° C
26.2 °
26.2 °
85 %
2.1kmh
100 %
Mon
30 °
Tue
26 °
Wed
27 °
Thu
28 °
Fri
31 °

Most Popular