अमृत विहार न्यूज
संवाद सहयोगी |गोह

गौतम उपाध्याय
औरंगाबाद जिले के गोह थाना से तकरीबन पचास कदम की दूरी पर पश्चिम दिशा में स्थित दूर्गा ज्वेलर्स के मालिक सरोज कुमार सोनी से अज्ञात झपटमारों ने लाखों के जेवरात झपट लिए।
घटना के संदर्भ में यह बताया जाता है कि शनिवार की संध्या तकरीबन साढ़े सात बजे के आस पास दूर्गा ज्वेलर्स के मालिक सरोज सोनी अपने दुकान का सर्टर रोज की भांति बंद कर घर जा रहें थे तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात झपटमारों में से एक ने गहने वाली थैला को झपटा मार कर लें उड़ें।
घटना की सुचना पुलिस को दी गई है गोह थाना पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है।
कुछ करीबी सूत्रों की माने तो इससे पहले भी इस दुकान में इससे मिलती-जुलती घटना हुई है।
विगत वर्ष थाना के सामने से हुई थी चोरी
बताते चलें कि विगत वर्ष भी गोह थाना के मुख्य द्वार के सामने स्थित विनोद ज्वेलर्स से शटर तोड़ लाखों की चोरी हुई थी।
दुकान में सीसीटीवी कैमरा नहीं थाना का कैमरा भी खराब।
पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है लेकिन दूर्गा ज्वेलर्स में भी कोई कैमरा नहीं लगा है और ना ही थाना का सीसीटीवी वर्किंग मोड में है।
