HomeUncategorized‘नक्सलमुक्त भारत’ के संकल्प में एक ऐतिहासिक सफलता: एक साथ इतने कुख्यात...

‘नक्सलमुक्त भारत’ के संकल्प में एक ऐतिहासिक सफलता: एक साथ इतने कुख्यात नक्सलियों को मौत के घाट उतारा

अमृत विहार न्यूज

‘नक्सलमुक्त भारत’ के संकल्प में एक ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करते हुए सुरक्षाबलों ने नक्सलवाद के विरुद्ध अबतक के सबसे बड़े ऑपरेशन में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कुर्रेगुट्टालू पहाड़ (KGH) पर 31 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने X प्लेटफॉर्म पर अपनी एक पोस्ट के माध्यम से कहा कि जिस कुर्रेगुट्टालू पहाड़ पर कभी लाल आतंक का राज था, वहाँ आज शान से तिरंगा लहरा रहा है। कुर्रेगुट्टालू पहाड़ PLGA बटालियन 1, DKSZC, TSC & CRC जैसी बड़ी नक्सल संस्थाओं का Unified Headquarter था, जहाँ नक्सल ट्रेनिंग के साथ-साथ रणनीति और हथियार भी बनाये जाते थे। श्री शाह ने कहा कि नक्सल विरोधी इस सबसे बड़े अभियान को हमारे सुरक्षाबलों ने मात्र 21 दिनों में पूरा किया और ये अत्यंत हर्ष का विषय है कि इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों में एक भी casualty नहीं हुई। गृह मंत्री ने खराब मौसम और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में भी अपनी बहादुरी और शौर्य से नक्सलियों का सामना करने वाले CRPF, STF और DRG के जवानों को बधाई दी और कहा कि पूरे देश को आप पर गर्व है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम नक्सलवाद को जड़ से मिटाने के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने देशवासियों को पुनः विश्वास दिलाते हुए कहा कि 31 मार्च 2026 तक भारत का नक्सलमुक्त होना तय है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.8 ° C
26.8 °
26.8 °
84 %
1.7kmh
96 %
Sun
27 °
Mon
29 °
Tue
27 °
Wed
31 °
Thu
28 °

Most Popular