Homeप्रदेशबिहार से हो गई शुरुआत,इस जगह के लोगों ने पहलगाम घटना के...

बिहार से हो गई शुरुआत,इस जगह के लोगों ने पहलगाम घटना के बाद निकाला आक्रोश मार्च, पढ़ें पूरी खबर

गौतम उपाध्याय

अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी|गोह

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले के खिलाफ गोह में आक्रोश सह कैंडिल मार्च समाजसेवी दिलीप कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में निकाला गया। यह मार्च एनएच 120 पर स्थित गोह का एसबीआई बैक से शुरू होकर जो मुख्यालय के पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए शहीद जगतपति चौक पर पहुंचा। वहां एक मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा के शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। मार्च में सैंकड़ों की संख्या में शामिल लोग खून का बदला खून से लेंगे, भारत माता की जय, बंदे मातरम, आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद सहित कई नारे देशभक्ति के नारे रहे थे। सभी लोग अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर अपनी एकता एवं अखंडता का संदेश दे रहे थे। यह मार्च को लेकर गोह के पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद थी। थानाध्यक्ष मो.इरशाद खुद मार्च के साथ चल रहे थे। मार्च में शामिल लोग भारत सरकार से आतंवाद मिटाने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस मौके पर जनसुराज के नेता डॉ.आरयू कुमार, सीपीआई के अचल मंत्री सुरेश प्रसाद यादव, भाजपा के गोह मंडल अध्यक्ष उमेश पासवान, लोजपा नेता रणधीर पासवान, अमरेंद्र कुमार, अशोक विश्वकर्मा, रामसोहन मिश्रा,सुरेन्द्र चंद्रवंशी, कुंदन सिंह, संगीता कुमारी, अमरेश कुमार, संजय कुमार, बृजमोहन वर्मा, अवधेश पासवान, रविनंदन , हरिनंदन प्रसाद, बृजमोहन राम, अवधेशनन्दन द्विवेदी, सचिन चंद्रवंशी, चुन्नू सिंह, सत्येंद्र शर्मा, अनुज कुमार, रामजी पासवान सहित कई लोग शामिल थे।मार्च में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोह एक केबीएम क्लासेज के बच्चे भी शामिल हुए।

https://www.youtube.com/live/-MBwgqVeoRM?si=ejoWRxnPlS4BTzxB
RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
27.2 ° C
27.2 °
27.2 °
83 %
1.5kmh
100 %
Tue
28 °
Wed
31 °
Thu
29 °
Fri
31 °
Sat
32 °

Most Popular