Homeबड़ी ख़बरेंग्रामीण आवास योजना में आवास सहायक द्वारा किए जा रहे अवैध वसूली...

ग्रामीण आवास योजना में आवास सहायक द्वारा किए जा रहे अवैध वसूली का लाभुकों ने किया विरोध

पंचायत के हरीगांव निवासी रिंकू देवी पति मिथलेश चंद्रवंशी, सीता देवी पति स्व. रामचंद्र चंद्रवंशी, सविता देवी पति स्व. रमेश चंद्रवंशी, लक्ष्मिनीया देवी पति स्व. यमुना साव, विनती देवी पति विजय चन्द्रवंशी, ममता देवी पति राजेश चंद्रवंशी सहित अन्य लाभुकों ने आरोप लगाया है।

गौतम उपाध्याय

गोह (औरंगाबाद)

प्रखंड के हसामपुर पंचायत के आवास सहायक देवेंद्र कुमार को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। आवास सहायक पर ग्रामीण आवास योजना का लाभ देने के एवज में पहले किश्त पर पांच-पांच हजार रुपये रिश्वत लेने तथा दूसरे किश्त के लाभ बिना पैसे के नहीं देने का आरोप लगा रहे है। आक्रोशित ग्रामीण पैसा वापस करने की मांग कर रहे थे। बताया कि पहले किश्त पर पांच हजार रुपए दिए वहीं दूसरे किश्त के लिए आवास सहायक दस हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। घटना की जानकारी पर पहुंचे मुखिया आनंद कुमार उर्फ गुहू मामले की जांच पड़ताल कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया वहीं आवास सहायक को लोगों को पैसा वापस करने की बात कही। मुखिया के आश्वासन पर ग्रामीणों ने आवास सहायक को छोड़ा। घटना गुरुवार की बताई गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अमृत विहार न्यूज वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस संबंध में आवास सहायक देवेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। विदित हो कि उक्त आवास सहायक पर कुछ दिन पहले भी हसामपुर पंचायत के ही सलेमपुर गांव में पैसे लेकर नाम जोड़ने के मामले में बवाल मची थी।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
39.3 ° C
39.3 °
39.3 °
4 %
3.2kmh
0 %
Thu
42 °
Fri
43 °
Sat
44 °
Sun
41 °
Mon
40 °

Most Popular