गौतम उपाध्याय
गोह (औरंगाबाद)
प्रखंड के हसामपुर पंचायत के आवास सहायक देवेंद्र कुमार को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। आवास सहायक पर ग्रामीण आवास योजना का लाभ देने के एवज में पहले किश्त पर पांच-पांच हजार रुपये रिश्वत लेने तथा दूसरे किश्त के लाभ बिना पैसे के नहीं देने का आरोप लगा रहे है। आक्रोशित ग्रामीण पैसा वापस करने की मांग कर रहे थे। बताया कि पहले किश्त पर पांच हजार रुपए दिए वहीं दूसरे किश्त के लिए आवास सहायक दस हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। घटना की जानकारी पर पहुंचे मुखिया आनंद कुमार उर्फ गुहू मामले की जांच पड़ताल कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया वहीं आवास सहायक को लोगों को पैसा वापस करने की बात कही। मुखिया के आश्वासन पर ग्रामीणों ने आवास सहायक को छोड़ा। घटना गुरुवार की बताई गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अमृत विहार न्यूज वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस संबंध में आवास सहायक देवेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। विदित हो कि उक्त आवास सहायक पर कुछ दिन पहले भी हसामपुर पंचायत के ही सलेमपुर गांव में पैसे लेकर नाम जोड़ने के मामले में बवाल मची थी।
