अमृत विहार न्यूज

गौतम उपाध्याय
बिहार विधानसभा चुनाव में जनता के मूड जानने के लिए दैनिक भास्कर ने अपने डीजीटल ऐप के जरिए बिहार के 243 विधानसभा का सर्वे कर रही है कि बिहार में किसकी सरकार बनेगी और सभी विधानसभा में संभावित प्रत्याशियों में इस बार जनता के पहली पसंद कौन है। दैनिक भास्कर के ताजा सर्वे के अनुसार गोह विधानसभा में एनडीए, महागठबंधन, जन सुराज के चर्चित प्रत्याशियों के बीच अभी चुनाव करा दिया जाए तो एनडीए के लोकप्रिय उम्मीदवार एवं दो बार विधायक रहे प्रोफेसर डॉ रणविजय कुमार (2005-2015 विस.सदस्य) को 76 प्रतिशत मत के साथ पहली पसंद बताया गया। वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक मनोज शर्मा को 21 प्रतिशत मत के साथ दूसरी पसंद बताई गई है। विदित हो कि बिहार विधानसभा चुनाव होने में महज़ दो माह ही शेष रह गया है ऐसे में सभी सर्वे व न्यूज़ एजेंसियां अपना-अपना सर्वे जारी कर जनता को यह बताने का प्रयास कर रही है कि बिहार के किस विधानसभा से किस पार्टी के प्रत्याशी का पलड़ा भारी है।





