अमृत विहार न्यूज

गौतम उपाध्याय
गोह|औरंगाबाद
गोह थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से एक युवक की मौत हो गई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी रामप्रवेश साव का 32 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार गुप्ता बुधवार को अपने खेत पटवन के लिए जा रहा था। जैसे ही खेत के समीप पहुंचा तो पहले से जर्जर होकर गिरे हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गया जिसमें युवक बुरी तरह से झुलस गया। वहीं परिजनों ने आनन-फानन में झूलसे युवक को पीएचसी गोह लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद मृतक की मां प्रमिला देवी, मृतक की पत्नी मधु कुमारी रोते-रोते बेहोश हो जा रही है। विदित हो कि मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे आदित्य और पुष्षी है जिनके भरण-पोषण का भार दादा रामप्रवेश साव के कंधे पर आ गई है।




